Aakhir Kya Hai X Y Z Z+ Aur SPG Security jane hindi mein Pdf - GyAAnigk
तो कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हूं ठीक ही होंगे,किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में लगभग 25 से 30% सामान्य ज्ञान(General Knowledge) और करंट अफेयर्स( Current Affairs) के प्रश्न होते हैं।
इसलिए, यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो देश भर के शीर्ष कॉलेजों में admission लेना चाहते हैं या सरकारी नौकरी की किसी भी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो आपके लिए करंट अफेयर्स( Current Affairs) और सामान्य ज्ञान(General Knowledge) विषयों की जानकारी रहना बहुत जरूरी है।
किसी भी VIP या VVIP को सुरक्षा देने से पहले गृह मंत्रालय यह देखता है कि खतरा कितना बड़ा है अगर खतरा ज्यादा बढ़ा है तो सुरक्षा ज्यादा अगर खतरा कम है तो सुरक्षा कम दिया जाता है।
हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत जी को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है अर्थात 11 जवान हमेशा कंगना रनौत जी की सुरक्षा करेंगे। Y कैटेगरी की सुरक्षा पाने वाले कंगना रनौत जी प्रथम बॉलीवुड अभिनेत्री हैं। इन्हें गृह मंत्रालय के द्वारा 7 सितंबर 2020 को Y कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है।
आज के इस पोस्ट Aakhir Kya Hai X Y Z Z+ Aur SPG Security jane hindi mein Pdf - GyAAnigk में हम X Y Z Z+ और SPG Security क्या है और इसकी क्या क्या विशेषताएं होती हैं इसके बारे में आज चर्चा करेंगे।
आज के सवाल कुछ इस प्रकार होंगे 👇🏻👇🏻
- X श्रेणी सुरक्षा क्या है?
- Y श्रेणी सुरक्षा क्या है?
- Z श्रेणी सुरक्षा क्या है?
- Z+ श्रेणी सुरक्षा क्या है?
इत्यादि इसी तरह के सवालों का जवाब मिलेगा तो इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़े। और आप हमारे Site से PDF file फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
किसे दिया जाता है यह सुरक्षा?
देश के सम्मानित लोगों और पॉलिटिशियंस को जान का खतरा होने पर उन्हे सिक्योरिटी दी जाती है। जिनकी सूची कुछ इस प्रकार है 👇🏻
गायक या गायिका
प्रमुख नेता
कोई प्रसिद्ध कलाकार
फिल्म अभिनेता या अभिनेत्री
सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जज
उपराष्ट्रपति
मंत्रिमंडल मंत्री
भारतीय सशस्त्र बलों के प्रमुख
कोई खिलाड़ी
देश का कोई प्रसिद्ध व महत्वपूर्ण नागरिक इत्यादि व्यक्तियों को गृह मंत्रालय के द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाती है।
भारत में सुरक्षा कैटेगरी को 5 वर्गों में बांटा गया है तो चलिए आज के इस पोस्ट में उन सभी सुरक्षा कैटेगरी को बारी बारी से समझने का प्रयास हैं।
एक्स सुरक्षा कैटेगरी क्या है? - what is X security?
इसमें केवल दो सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं।
यह सुरक्षा कैटेगरी सबसे सामान्य प्रकार का सुरक्षा कैटेगरी है।
इस कैटेगरी में एक भी कमांडो शामिल नहीं रहता है।
देश में काफी लोगों को एक्स श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त है।
Y सुरक्षा कैटेगरी क्या है? - what is Y security?
इस सुरक्षा कैटेगरी को देश के वीआईपी लोगों को प्रदान किया जाता है।
सुरक्षा के तहत 11 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं।
जिसमें एक या दो कमांडो होते हैं तथा एक या दो PSO (Protective Service Officer) - सुरक्षात्मक सेवा अधिकारी भी शामिल होते हैं।
जेड श्रेणी की सुरक्षा क्या है? - what is Z security?
इस श्रेणी की सुरक्षा को भी देश के वीआईपी लोगों को प्रदान किया जाता है।
सुरक्षा के तहत 22 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं।
वर्तमान में तकरीबन 38 लोगों को यह सुविधा दी जा रही है।
जिसमें चार या पांच NSG (National Security Guard) के कमांडोज होते हैं।
इसमें CISF (Central Industrial Security Force), BSF (Border Security Force),ITBP या दिल्ली पुलिस के जवान तैनात रहते हैं।
Z+ श्रेणी की सुरक्षा क्या है? - what is Z+ security?
यह देश की दूसरी सबसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।
इस सुरक्षा के तहत 55 सुरक्षाकर्मी मिले होते हैं।
जिसमें 10 से अधिक NSG (National Security Guard) के कमांडोज होते हैं।
इस सुरक्षा में पहले परत की जिम्मेदारी NSG (National Security Guard) की होती है।
जबकि द्वितीय परत की जिम्मेदारी SPG (Special Protection Group) की होती है।
ये जवान मार्शल आर्ट में प्रशिक्षित होते है और बिना किसी हथियार के भी दुश्मन से लड़ने में सक्षम होते हैं।
इसमें पुलिस ऑफिसर भी तैनात रहते हैं।
Z+ सुरक्षा श्रेणी में ITBP (Indo-Tibetan Border Police) और CRPF (Central Reserve Police Force) के जवान भी शामिल रहते हैं।
SPG श्रेणी की सुरक्षा क्या है ? - what is SPG security?
इसका गठन 30 मार्च 1985 को किया गया था।
एसपीजी भारत के प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री और प्रधानमंत्री के परिवार के सदस्यों का रक्षा करते हैं।
गांधी परिवार की रक्षा करते हैं।
यह देश की सबसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।
SPG देश की सबसे पेशेवर एवं आधुनिकतम सुरक्षा बलों में से एक है।
इसके जवानों का चयन पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स (BSF, CISF, ITBP, CRPF) से किया जाता है।
SPG का मुख्यालय दिल्ली में स्थित है।
SPG के हर कमांडोज के पास ऑटोमेटिक गन FNF-2000 असॉल्ट राइफल और ग्लोक 17 नाम की एक पिस्टल भी होती है।
SPG के जवान हाई ग्रेड बुलेटप्रूफ वेस्ट पहने होते हैं, जो लेवल-3 की होती है। इसका वजन 2.2 किग्रा होता है ।
ये एक लाइट वेट बुलेटप्रूफ जैकेट पहनते हैं।
अगर आपको भी इस विषय ( Aakhir Kya Hai X Y Z Z+ Aur SPG Security Pdf - GyAAnigk) के बारे में कुछ भी जानकारी है तो comment box में जरूर बताएं ताकि आपको जो जानकारी है वह सबको प्राप्त हो सके।
आप हमारा अंतिम पोस्ट भारतीय इतिहास के प्रमुख नारे तथा इससे सम्बन्धित महापुरुष PDF download - GyAAnigk भी पढ़ सकते हैं!
आज का सवाल आपके लिए 👇👇
हाल ही में किस अभिनेत्री को कौन सी सुरक्षा प्रदान की गई है?
जवाब कॉमेंट बॉक्स में जरूर दें 🙏🙏
Also check these labels 👇🏻👇🏻
- General Knowledge
- Current affairs
- Book's writers
- Important days
- May
- PDF file
- Sunday special
- World GK
- Biology MCQ test
- Chemistry MCQ test
- Chart
- All round
उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट Aakhir Kya Hai X Y Z Z+ Aur SPG Security Pdf - GyAAnigk पढ़कर आपको एक्स वाई जेड जेड प्लस और एसपीजी श्रेणी की सुरक्षा के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो गई होगी।
To दिए गए Green WhatsApp बटन में क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें because "SHARING IS CARING" 🥺 आपकी बड़ी मेहरबानी होगी 🙏🏻🙏🏻। और इस पोस्ट के नीचे एक प्यारा सा कमेंट करके जाएं धन्यवाद।
नोट :- अगर कुछ इसमें त्रुटि है तो जरूर बताएं ताकि हम उसे सुधार सकें धन्यवाद।
Source link :- Aakhir Kya Hai X Y Z Z+ Aur SPG Security Pdf - GyAAnigk