तो कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हूं ठीक ही होंगे,किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में लगभग 25 से 30% सामान्य ज्ञान(General Knowledge) और करंट अफेयर्स( Current Affairs) के प्रश्न होते हैं।
इसलिए, यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो देश भर के शीर्ष कॉलेजों में admission लेना चाहते हैं या सरकारी नौकरी की किसी भी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो आपके लिए करंट अफेयर्स( Current Affairs) और सामान्य ज्ञान(General Knowledge) विषयों की जानकारी रहना बहुत जरूरी है।
आज के इस पोस्ट CG me banaye gaye 70 naye Vikas khand list dekhen - GyAAnigk में हमने आपके लिए छत्तीसगढ़ में बनाए गए 70 नए विकास खंडों की सूची बनाई है।
- छत्तीसगढ़ के किन किन जिलों में नए विकासखंड बनाए गए हैं?
- पूर्व में छत्तीसगढ़ में कितने विकासखंड थे?
- वर्तमान समय में छत्तीसगढ़ में कितने विकासखंड हैं?
इत्यादि इसी तरह के सवालों का जवाब मिलेगा तो इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़े। और आप हमारे Site से PDF file फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में नए विकास खंडों के निर्माण के लिए मंजूरी राष्ट्रपति द्वारा दी गई है, जिसकी घोषणा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के द्वारा 15 अगस्त को किया जावेगा। इससे हमारे छत्तीसगढ़ वासियों को राहत मिलेगी।
आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में विकास खंड के निर्माण के लिए 1 साल पहले राष्ट्रपति के पास प्रस्ताव भेजा गया था किंतु कुछ प्रशासनिक कारणों से इसे मंजूरी नहीं मिल रही थी किंतु 1 साल के इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ वासियों को 70 नए विकासखंड देखने को मिलेंगे अब पूरे छत्तीसगढ़ में विकास खंडों की संख्या (update) हो जाएगी।
छत्तीसगढ़ में 70 नए विकासखंड बनाने के लिए मंजूरी मिल गई है। छत्तीसगढ़ में 70 नए विकासखंड बनाने की अनुशंसा की गई थी उसे राष्ट्रपति ने मंजूरी दे दी है।
छत्तीसगढ़ में बनाए गए नए 70 विकास खंडों की सूची
- रायपुर जिला : चंदखुरी, खरोरा, नयापारा
- बलौदाबाजार-भाटापारा जिला : सुहेला, लवन, सोनाखान, सरसींवा
- गरियाबंद जिला : अमलीपदर
- महासमुंद जिला : पटेवा, सांकरा, कोमाखान, भंवरपुर, छुहीपाली
- धमतरी जिला : भखारा , कुकरेल, बेलरगांव
- दुर्ग जिला : अहिवारा, जामगांव (आर)
- बालोद जिला : अर्जुंदा, देवरी
- बेमेतरा जिला : नांदघाट, संबलपुर, थानखम्हरिया
- राजनांदगांव जिला : गंडई, मुढ़ीपार, घुमका, कुमर्दा, लालबहादुर नगर
- कबीरधाम जिला : रेंगाखार कला, रामपुर (ठाठापुर), कुंडा
- बस्तर जिला : भानपुरी, करपावंड
- कोंडागांव जिला : धनोरा, मर्दापाल
- नारायणपुर जिला : छोटे डोंगर, कोहकामेटा
- कांकेर जिला : पखांजूर, आमाबेड़ा
- दंतेवाड़ा जिला : बड़े बचेली, बारसुर
- सुकमा जिला : दोरनापाल, जगरगुंडा, तोंगपाल,
- बीजापुर जिला : गंगालुर,
- बिलासपुर जिला : रतनपुर, सीपत, सकरी, बेलगहना
- मुंगेली जिला : जरहागांव, डिंडौरी
- जांजगीर- चांपा जिला : हसौद, जांजगीर
- कोरबा जिला : बरपाली, पसान, हरदीबाजार
- रायगढ़ जिला : कोतरा, उलखर- कोसीर, सरिया, कापू
- बलरामपुर जिला : रामानुजगंज- चांदो, रामानुजगंज, रघुनाथनगर
- सूरजपुर जिला : लटोरी, सलका
- कोरिया जिला : कोटाडोल
- सरगुजा जिला : दरिमा, धौरपुर
- जशपुर जिला : सन्ना, कोतबा-बागबहार शामिल हैं।
आज का सवाल आपके लिए 👇👇
आपके जिले में कौन-कौन से नए विकास खंड बनाए गए हैं?
जवाब कॉमेंट बॉक्स में जरूर दें 🙏🙏
Also check these labels 👇🏻👇🏻
Also read these posts 👇🏻👇🏻
- List of home minister of India 2020
- List of governers of all Indian States 2020
- List of defense minister of India 2020
- List of chief minister of all Indian States 2020
- List of defense minister of India 2020
- List of chief justice of all Indian States 2020
- List of president and vice president of India 2020
- List of chief judges of supreme court of India 2020
उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट CG me banaye gaye 70 naye Vikas khand list dekhen - GyAAnigk पढ़कर आपको छत्तीसगढ़ में बनाए गए 70 नए विकास खंडों की जानकारी मिल गई होगी।
तो मेरी मदद करने के लिए इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और इस पोस्ट के नीचे एक प्यारा सा कमेंट करके जाएं धन्यवाद।