GK question and answer on Reserve Bank of India (RBI) pdf in Hindi

GyAAnigk
5 min readJun 1, 2020

यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो देश भर के शीर्ष कॉलेजों में admission लेना चाहते हैं या सरकारी नौकरी की किसी भी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो आपके लिए करंट अफेयर्स( Current Affairs) और सामान्य ज्ञान(General Knowledge) विषयों की जानकारी रहना बहुत जरूरी है।

तो चलिए शुरू करते हैं 🤷🏻🤷🏻

आज के इस पोस्ट GK question and answer on Reserve Bank of India (RBI) pdf in Hindi में हम रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी कि आरबीआई के बारे में कुछ चर्चा करेंगे।

आज के इस पोस्ट का सवाल कुछ इस प्रकार होंगे 👇🏻👇🏻 :-

  • प्रथम आरबीआई गवर्नर कौन थे?
  • आजाद भारत के प्रथम आरबीआई गवर्नर कौन थे?
  • आरबीआई की स्थापना कब हुई थी?
  • आरबीआई का राष्ट्रीयकरण कब हुआ था?

इत्यादि सवालों का जवाब आपको इस पोस्ट में मिलेगा, मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पढ़कर जरूर कुछ ना कुछ सीखने को मिलेगा।

General information about RBI (reserve Bank of India)

जिस तरह से किसी परिवार को चलाने के लिए एक मुखिया कि आवश्यकता पड़ती है उसी प्रकार से भारत में बैंकों को नियंत्रित व संचालन करने के लिए एक मुखिया की आवश्यकता पड़ी जिसे हम RBI (reserve Bank of India) के नाम से जानते हैं।

दोस्तों RBI (reserve Bank of India) की स्थापना रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ऐक्ट 1934 के अनुसार 1 अप्रैल 1935 को हुई थी। किन्तु आरबीआई का राष्ट्रीयकरण 1949 को किया गया था। आरबीआई भारत में बैंकों का बैंक है अर्थात जिस तरह से हमें पैसों कि जरूरत पड़ती है तो हम बैंक के पास जाते हैं उसी प्रकार से बैंकों को भी पैसों की जरूरत पड़ती है तो बैंक्स आरबीआई के पास जाते हैं।

ऐसा माना जाता है कि अर्थतज्ञ बाबासाहेब आंबेडकर ने भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना में अहम भूमिका निभाई हैं।

bank related questions and answers in Hindi

मुझे उम्मीद है कि आपको मेरी यह मेहनत जरूर पसंद आएगी

Gk questions for RBI (reserve Bank of India) in Hindi

राज्य

राज्य के राज्यपाल

RBI का गठन

1 अप्रैल 1935

RBI का राष्ट्रीयकरण

1 जनवरी 1949

RBI के लोगों में किस जानवर का तस्वीर है

रॉयल बंगाल टाइगर

RBI के लोगों में किस पेड़ का तस्वीर है

ताड़ का पेड़

RBI का मूल मुख्यालय था

कोलकाता, पश्चिम बंगाल

RBI का मुख्यालय है

मुंबई, महाराष्ट्र में

RBI के कितने ऑफिस हैं देशभर में

29 ऑफिस

केंद्रीय बैंक है

RBI

बैंकों का बैंक है

RBI

RBI के पहले गवर्नर कौन थे

सर ओसबोर्न स्मिथ

भारत से RBI के पहले गवर्नर थे

चिंतामन द्वारकानाथ देशमुख

वर्तमान समय में RBI के गवर्नर

श्री शक्तिकांत दास

शक्तिकांत दास किस क्रम के RBI गवर्नर हैं

25वें क्रम के।

शक्तिकांत दास के पहले RBI गवर्नर कौन थे

डॉक्टर उर्जित आर पटेल (24वें)।

RBI के गवर्नर का कार्यकाल होता है

3 वर्षों का

RBI के गवर्नर का नियुक्ति करता है

भारत का प्रधानमंत्री

RBI के गवर्नर का वेतन

250000 होता है।

RBI के मुख्यालय को कोलकाता से मुंबई कब स्थानांतरित किया गया

1937 में।

RBI के गठन की सिफारिश किसने की थी भारत में

हिल्टन यंग कमिशन (रॉयल कमीशन)।

RBI के कितने ट्रेनिंग ज़ोन हैं

4 ट्रेंनीग जॉन।

बैंकिंग लोकपाल योजना का आरंभ किसने किया था

आरबीआई ने

सिक्कों की ढलाई का काम कौन करता है

वित्त मंत्रालय।

RBI का राष्ट्रीयकरण कितने रुपयों के साथ किया गया था

5 करोड़ रुपए।

RBI के किस गवर्नर ने सर्वाधिक समय तक कार्य किया है

सर बेनेगल रामा राव (1 जुलाई 1949 से 14 जनवरी 1957 तक)।

RBI की पहली महिला डिप्टी डायरेक्टर

केजे उडेशी।

कौन से सिक्के RBI द्वारा जारी नहीं किए गए हैं

₹1 का सिक्का।

RBI का नारा

बैंकिंग का विकास करना ( developing banking)।

RBI का खोज किसके द्वारा की गई थी

ब्रिटिश राज।

RBI की ऑफिशल साइट

https://m.rbi.org.in//home.aspx

दोस्तों हमने आरबीआई के गवर्नर की सूची बनाई है जिसे आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद पढ़ सकते हैं List of Governors of the Reserve Bank of India (RBI) PDF in Hindi

gk questions on indian currency notes

  • क्या आपको पता है कि डॉ मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री से पहले भारत के वित्त मंत्री रह चुके हैं और इनका कार्यकाल 16 सितंबर 1982 से 14 जनवरी 1985 तक था.
  • यदि आप बैंक में‌ ₹1 से ₹20 का नोट जो 50 फीसदी से कम फटा हो बैंक में जमा करने के लिए जाते हो और अगर बैंक जमा करने से मना करता है तो आप बैंक से शिकायत कर सकते हो क्योंकि आरबीआई का नियम है कि 50 फीसदी से कम फटा हुआ नोट को एक्सेप्ट किया जाता है। बड़े नोटों में यह 40 या 60 फ़ीसदी हो सकती है।
  • क्या आपको पता है कि आरबीआई में दो ऐसे भी गवर्नर रहे हैं जिन्होंने कभी भी नोट में हस्ताक्षर नहीं किए हैं इनका नाम केजी अंबेगा ओंकार और ओसबोर्न ऑर्केल स्मिथ।
  • अगर आप बैंक में सिक्कों को ले जाते हैं और बैंक मना कर देती है तो आप बैंक में शिकायत कर सकते हो क्योंकि यह भी आरबीआई के नियम में लिखा है।
  • क्या आपको पता है कि 1954 से लेकर 1978 तक 5000 से 10000 तक का नोट चलन में था।
  • और क्या आपको पता है कि नोटों में हिंदी व अंग्रेजी के अलावा 15 अलग-अलग भाषाओं का उपयोग किया जाता है जिनकी सूची इस प्रकार है 👉🏻 हिंदी और अंग्रेजी के साथ असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, कश्मीरी, कोंकणी, मलयालम, मराठी, नेपाली, उड़िया, पंजाबी, संस्कृत, तमिल, तेलुगु और उर्दू में उसकी कीमत लिखी होती है।

आप हमारा अंतिम पोस्ट Atmosphere GK Questions and Answers वायुमंडल संघटन एवं संरचना free PDF भी पढ़ सकते हैं!

आज का सवाल आपके लिए 👇👇

आरबीआई का गठन और राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?

जवाब कॉमेंट बॉक्स में जरूर दें 🙏🙏

Also check these labels 👇🏻👇🏻

General Knowledge

Current affairs

Book's writers

Important days

May

PDF file

Sunday special

World GK

Biology MCQ test

Chemistry MCQ test

Chart

All round

उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट GK question and answer on Reserve Bank of India (RBI) pdf in Hindi पढ़कर भारतीय रिजर्व बैंक यानी कि आरबीआई के बारे में बहुत कोई जानकारी मिल गया होगा।

तो मेरी मदद करने के लिए इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और इस पोस्ट के नीचे एक प्यारा सा कमेंट करके जाएं धन्यवाद।

नोट :- अगर कुछ इसमें त्रुटि है तो जरूर बताएं ताकि हम उसे सुधार सकें धन्यवाद।

--

--

GyAAnigk
GyAAnigk

Written by GyAAnigk

I am a blogger and I update posts related to General Knowledge and Current Affairs 2 posts in a week in my site. https://www.gyaanigk.in BSc in Biology||

No responses yet