Indian companies CEO & MD list - list of ceo & MD of indian companies 2020 pdf
तो मेरे प्यारे भाइयों कैसे हो आप सब लोग! यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो देश भर के Top Colleges में Admission लेना चाहते हैं या सरकारी नौकरी की किसी भी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं।
तो आपके लिए करंट अफेयर्स( Current Affairs) और सामान्य ज्ञान(General Knowledge) विषयों की जानकारी रहना बहुत जरूरी है।
जैसा कि हम सभी भारतीय आत्मनिर्भर बनने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि 1 दिन हम जरूर आत्मनिर्भर बनेंगे इसी कारण से हमने आज के इस पोस्ट में उन सभी कंपनी के सीईओ के बारे में चर्चा की है जो हमारे मूल (भारत) की कंपनी है। यह कंपनियां आगे जाकर विदेशी कंपनियों को या फिर चाइनीस कंपनी को रिप्लेस कर सकते हैं और यकीनन रिप्लेस करेंगेे ही।
और यह टॉपिक हमारे परीक्षा के नजरिए से भी बहुत महत्वपूर्ण है
स्वागत है आप सभी का Indian companies CEO & MD list - list of ceo of indian companies 2020 pdf में, आज है *7 Jun 2020* और आज के इस पोस्ट में हमने उन कंपनियों की ceo के बारे में चर्चा की है जिस कंपनियोंं की खोज भारत में हुुई है। और इस टॉपिक से जुड़े सवाल हमारे upcoming competitive exams में आ सकते हैं।
तो चलिए शुरू करते हैं!!
Indian companies CEO & MD list - list of ceo & MD of Indian companies 2020 pdf
COMPANIES
CEO OF INDIAN COMPANIES
- डाबर
सुनील दुग्गल
- पारले एग्रो
शौना चौहान
- टाटा ग्रुप
नटराजन चंद्रशेखरन
- ब्रिटानिया
वरुण बेरी
- माइक्रोमैक्स
विनीत तनेजा
- आदित्य बिरला ग्रुप
कुमार मंगलम बिरला
- हीरो मोटोकॉर्प
पवन मुंजल
- सिईएटी लिमिटेड
अनंत वर्धन गोयंका
- एचसीएल टेक्नोलॉजीस
सी विजय कुमार
- कैफे कॉफी डे
वेणु माधव
- डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज
जी.वी. प्रसाद
- बजाज
राजीव बजाज
- एचयूएल
संजीव मेहता
- सुजलॉन एनर्जी
जे.पी.चालासानी
- इंफोसिस
सलिल पारेख
- हिंदुस्तान मोटर्स
असिन कुमार बसु
- भारती इंटरप्राइजेज
सुनील भारती मित्तल
- कारबन मोबाइल
प्रदीप जैन
- ओएनजीसी
शशि शंकर
- विप्रो
आबिद अली नीमचवाला
- हिंडाल्को इंडस्ट्रीज
देवनारायण भट्टाचार्य
- पुंज ल्योड
जयराम प्रसाद चलासनी
- मारुति सुजुकी
गुंटर बुचेक
- अमूल
आर एस सोडी
- जाइड्स कैडिला
पंकज आर पटेल
- निरमा
करसनभाई पटेल
- बीकानेरवाला
सुरेश गोयल
- टाटा स्टील
टीवी नरेंद्रन
- टाटा कम्युनिकेशंस
विनोद आनंद कुमार
- टाटा मोटर्स
गुंटर बुचेक
- टाटा कंसलटेंसी सर्विस
नटराजन चंद्रशेखरन
- महिंद्रा ग्रुप
आनंद महिंद्रा
- गोदरेज
पिरोजशा अदि गोदरेज
- टीवीएस
केएन राधाकृष्णन
- इमामी
अजीत बाबू नरसिम्हा
- भारतीय एयरटेल
गोपाल वित्तल
- मारीको
संजय गुप्ता
- सेंटम लर्निंग लिमिटेड
संजीव दुग्गल
- पिडीलाइट इंडस्टरीज
संजय बहादुर
COMPANIES
CEO OF INDIAN COMPANIES
मदर्सन सुमी सिस्टम
दीपक त्यागी
न्यूक्लियस सॉफ्टवेयर एक्सपोर्ट्स
विष्णु आर दुसद
अल्टेन कलसॉफ्ट लैब्स (alten calsoft labs)
रामदीप सिंह
दिशमन फार्मास्यूटिकल्स एंड केमिकल्स लिमिटेड
जन्म जय आर व्यास
Cyient
कृष्णा बोदनापू
आदित्य बिरला ग्रुप
कुमार मंगलम बिरला
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
अरुंधति भट्टाचार्य
माइंडट्री
देवाशीष चटर्जी
Thermax
MS unnikrishnan
लार्सन & टुब्रो
के वेंकट रमन
एस्सार समूह
प्रशांत रुईया
रैनबैक्सी लैबोरेट्री
अरुण Sawhney
भारत फाॅर्ग
बीएन कल्याणी
सेंटम लर्निंग लिमिटेड
संजीव दुग्गल
वेलस्पन इंडिया
दीपाली गोयंका
एस्सेल प्रोपैक
अशोक गोयल
केपीआईटी
रवि पंडित
दोस्तों थोड़ी देर बाद इस Post में कुछ और कंपनियों के नाम जोड़ने वाले हैं तो उस समय आपको PDF file दिया जाएगा तो थोड़ा इंतजार कर लीजिए PDF फाइल का।
आज का सवाल आपके लिए 👇👇
किसी पांच कंपनियों के सीईओ के नाम लिखें कंपनी के नाम के साथ?
जवाब कॉमेंट बॉक्स में जरूर दें 🙏🙏
Also check these labels 👇🏻👇🏻
उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट Indian companies CEO & MD list - list of ceo & MD of indian companies 2020 pdf download पढ़कर भारत भारतीय कंपनियों के सीईओ के बारे में काफी कुछ जानकारी मिल गई होगी।
तो मेरी मदद करने के लिए इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और इस पोस्ट के नीचे एक प्यारा सा कमेंट करके जाएं धन्यवाद।