October माह के महत्वपूर्ण दिवस 2020 Pdf :Important day of October 2020 pdf

GyAAnigk
3 min readSep 29, 2020

तो कैसे हो आप सब लोग उम्मीद करता हूं ठीक ही होंगे, चलो इंट्रो दे देता हूं, सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स हमारे प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में लगभग 25 से 30% सामान्य ज्ञान(General Knowledge) और करंट अफेयर्स( Current Affairs) के प्रश्न होते हैं।

इसलिए, यदि आप एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो देश भर के शीर्ष कॉलेजों में admission लेना चाहते हैं या सरकारी नौकरी की किसी भी परीक्षा में सफल होना चाहते हैं, तो आपके लिए करंट अफेयर्स( Current Affairs) और सामान्य ज्ञान(General Knowledge) विषयों की जानकारी रहना बहुत जरूरी है।

स्वागत है आप सभी का GyAAnigk में, जैसा की आप सभी लोगों को पता होगा कि हर वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में माह के महत्‍वपूर्ण दिवसों से संबधित प्रश्‍न पूछे जाते हैं।

इसीलिए आज के इस पोस्‍ट में हमने आपके लिए October माह के महत्‍वपूर्ण राष्‍ट्रीय और अंतराष्‍ट्रीय दिवसों (Important National and International Days) की सूची बनाई है जिसे आप पढ़ कर आसानी से याद रख सकते हैं।

और आप हमारे साइट से फ्री में पीडीएफ फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं। तो आइये जानते है October माह के महत्वपूर्ण दिवस 2020 Pdf :Important day of October 2020 pdf

तो चलिए शुरू करते हैं!!

October 2020 महत्वपूर्ण दिन

  • 1 October 2020

वृद्ध व्यक्तियों का अंतरराष्ट्रीय दिवस

अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस

विश्व शाकाहारी दिवस

  • 2 October 2020

गांधी जयंती

अहिंसा का अंतरराष्ट्रीय दिवस

  • 3 October 2020

जर्मन एकता दिवस

  • 4 October 2020

विश्व पशु कल्याण दिवस

  • 5 October 2020

विश्व शिक्षक दिवस

  • 6 October 2020

जर्मन अमेरिकी दिवस

  • 8 October 2020

भारतीय वायुसेना दिवस

  • 9 October 2020

विश्व डाक दिवस

  • 10 October 2020

विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस

  • 11 October 2020

अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस

  • 13 October 2020

संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय दिवस

  • 14 October 2020

विश्व मानसिक दिवस

  • 15 October 2020

गर्भावस्था और शिशु हानि स्मरण दिवस

ग्लोबल हैंड वाशिंग दिवस

विश्व सफेद बेंत दिवस

विश्व विद्यार्थी दिवस

  • 16 October 2020

विश्व खाद्य दिवस

  • 17 October 2020

अंतरराष्ट्रीय गरीबी उन्मूलन दिवस

  • 23 October 2020

तिल का दिवस

  • 24 October 2020

संयुक्त राष्ट्र दिवस

विश्व विकास सूचना दिवस

  • 30 October 2020

विश्व थ्रिफ्ट दिवस

  • 31 October 2020

राष्ट्रीय एकता दिवस

Important Days & Dates of 2020 months 👇🏻👇🏻

मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट October माह के महत्वपूर्ण दिवस 2020 Pdf :Important day of October 2020 pdf पढ़कर October माह की दिवसों के बारे में जानकारी मिल गया होगा तो

नीचे दिए गए " Green WhatsApp " बटन में क्लिक करके अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें because "SHARING IS CARING" 🥺 आपकी बड़ी मेहरबानी होगी 🙏🏻🙏🏻

नोट :- अगर कुछ इसमें त्रुटि है तो जरूर बताएं ताकि हम उसे सुधार सकें धन्यवाद।

--

--

GyAAnigk
GyAAnigk

Written by GyAAnigk

I am a blogger and I update posts related to General Knowledge and Current Affairs 2 posts in a week in my site. https://www.gyaanigk.in BSc in Biology||

No responses yet