GyAAnigk
3 min readFeb 10, 2020

who is the president and vice president of india from 1947 to 2020

राष्ट्रपति भारतीय सशस्त्र सेनाओं का सर्वोच्च सेनानायक (प्रमुख) होते हैं। राष्ट्रपति भारत में आपातकाल घोषित भी कर सकता है तथा उसे निलंबित भी कर सकता है।

तथा राष्ट्रपति युद्ध घोषणा और शांति का भी निर्णय लेता है।और जैसा की आप सभी लोगों को पता होगा कि राष्ट्रपति नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में निवास करते हैं।

और क्या आपको पता है कि राष्ट्रपति भवन को रायसिना हिल के नाम से भी जाना जाता है।

अगर आप भारत के नागरिक हैं तो आप राष्ट्रपति कितनी भी बार बन सकते हैं इसमें कोई सीमा नहीं है।

और भारत की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल जी हैं, जिन्होंने 25 जुलाई 2007 को पद को संभाला था। प्रतिभा पाटिल जी 12वीं क्रम की राष्ट्रपति थे। अधिक जानकारी प्राप्त करें

S.No.

राष्ट्रपति

कार्यकाल

1

डॉ राजेंद्र प्रसाद

26 जनवरी 1950 से 13 मई 1962 तक

2

सर्वपल्ली राधाकृष्णन

13 मई 1962 से 13 मई 1967 तक

3

जाकिर हुसैन

13 मई 1967 से 3 मई 1969 तक

4

वराहगिरी वेंकट गिरी

3 मई 1969 से 20 जुलाई 1969 तक

5

मोहम्मद हिदायतुल्ला

20 जुलाई 1969 से 24 अगस्त 1969 तक

6

वराहगिरी वेंकट गिरी

24 अगस्त 1969 से 24 अगस्त 1974 तक

7

फखरुद्दीन अली अहमद

24 अगस्त 1974 से 11 फरवरी 1977 तक

8

बासप्पा दनप्पा जत्ती

11 फरवरी 1977 से 25 जुलाई 1977 तक

9

नीलम संजीवा रेड्डी

25 जुलाई 1977 से 25 जुलाई 1982 तक

10

जेल सिंह

25 जुलाई 1982 से 25 जुलाई 1987 तक

11

रामास्वामी वेंकटरमन

25 जुलाई 1987 से 25 जुलाई 1992 तक

12

शंकर दयाल शर्मा

25 जुलाई 1992 से 25 जुलाई 1997 तक

13

कोच्चेरी रामण नारायणन

25 जुलाई 1997 से 25 जुलाई 2002 तक

14

एपीजे अब्दुल कलाम

25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक

15

प्रतिभा पाटिल

25 जुलाई 2007 से 25 जुलाई 2012 तक

16

प्रणब मुखर्जी

25 जुलाई 2012 से 25 जुलाई 2017 तक

17

*रामनाथ कोविंद*

25 जुलाई 2017 से आज तक

भारत के उप राष्ट्रपतियों के नाम 1947 से लेकर आज तक

भारत के राष्ट्रपति के बाद उपराष्ट्रपति का भारतीय संविधान में बड़ा महत्व दिया गया है। उपराष्ट्रपति राज्यसभा के अध्यक्ष होते हैं।उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा किया जाता है।

उपराष्ट्रपति बनने के लिए उसे भारत का नागरिक होना चाहिए उसकी 35 वर्ष पूरी होनी चाहिए और राज्यसभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए क्वालीफाई होना चाहिए।

भारत के उपराष्ट्रपति 5 वर्ष तक कार्य कर सकते हैं। वर्तमान समय में वेंकैया नायडू जी भारत के उपराष्ट्रपति हैं। अधिक जानकारी प्राप्त करें

1

राधाकृष्णन

13 मई 1952 से 12 मई 1962 तक

2

जाकिर हुसैन

12 मई 1962 से 12 मई 1967 तक

3

वराहगिरी वेंकट गिरी

13 मई 1967 से 3 मई 1969 तक

4

गोपाल स्वरूप पाठक

31 अगस्त 1969 से 30 अगस्त 1974 तक

5

बासप्पा दनप्पा जत्ती

31 अगस्त 1974 से 30 अगस्त 1979 तक

6

मोहम्मद हिदायतुल्ला

31 अगस्त 1979 से 30 अगस्त 1984 तक

7

रामास्वामी वेंकटरमन

31 अगस्त 1984 से 24 जुलाई 1987 तक

8

शंकर दयाल शर्मा

3 सितंबर 1987 से 24 जुलाई 1992 तक

9

कोच्चेरी रामण नारायणन

21 अगस्त 1992 से 24 जुलाई 1997 तक

10

कृष्णकांत

21 अगस्त 1997 से 27 जुलाई 2002 तक

11

भैरव सिंह शेखावत

19 अगस्त 2002 से 21 जुलाई 2007 तक

12

मोहम्मद हामिद अंसारी

11 अगस्त 2007 से 11 अगस्त 2017 तक

13

वेंकैया नायडू

11 अगस्त 2017 से अभी तक

इन्हें भी जरूर पढ़ें 👇👇

भारत : https://bit.ly/2reb6Jn

Current affairs : https://bit.ly/2Z90TdG

Biology McQ QNA : https://bit.ly/34IY30i

Chemistry McQ QNA : https://bit.ly/391gS20

December : https://bit.ly/2EF6b7t

Sunday special :> https://bit.ly/2PKtxyE

January : https://bit.ly/37qoutJ

General Knowledge : https://bit.ly/38E6e0k

Current affairs :https://bit.ly/2sZ6FmK

उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट who is the president and vice president of india from 1947 to 2020- GyAAnigk पढ़कर जरूर कुछ ना कुछ सीखने को मिला होगा, मेरी मदद करने के लिए इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

नोट :- अगर कुछ इसमें त्रुटि है तो जरूर बताएं ताकि हम उसे सुधार सकें धन्यवाद।

GyAAnigk
GyAAnigk

Written by GyAAnigk

I am a blogger and I update posts related to General Knowledge and Current Affairs 2 posts in a week in my site. https://www.gyaanigk.in BSc in Biology||

No responses yet