वैज्ञानिक उपकरण और उनके उपयोग list of scientific instruments and their uses Hindi pdf 2020 -GyAAnigk
आज के इस पोस्ट में हम विभिन्न यंत्रों के बारे में जानेंगे। मुझे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट पढ़कर अत्यधिक मात्रा में जानकारी प्राप्त होने वाली है इस पोस्ट को अंतिम तक जरूर पढ़िए।
- एक्सिलरोमीटर (Accelerometer) = वाहन की चाल की वृद्धि दर को मापने का यंत्र।
- एक्युमुलेटर (Accumulator) = विद्युत ऊर्जा को संचित करने का यंत्र।
- एयरोमीटर (Micrometer) = वायु तथा गैसों के भार तथा घनत्व मापने का यंत्र।
- कैलीपर्स (Callipers) = बेलनाकार वस्तुओं के अंदर तथा बाहर का व्यास मापने का यंत्र।
- कार्डियोग्राम (Cardiogram) = मनुष्य की हृदय गति को मापने का यंत्र।
- कार्डियोग्राफ (Cardiograph) = हृदय की गति को अभिलिखित करने वाला उपकरण
- क्रोनोमीटर (Chronometer) = पानी के जहाजों में सही समय ज्ञात करने में प्रयुक्त उपकरण
- क्रेस्कोग्राफ (Crescograph) = पौधों की वृद्धि को दर्शाने वाला यंत्र
- डायनेमो (Dynamo) = यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा बदलने का यंत्र।
- डायनेमोमीटर (Dynamometer) = इंजन द्वारा उतान को गड शक्ति मापने का यंत्र
- इलेक्ट्रिक मोटर (Electric Motor) = विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने में काम आने वाला उपकरण
- इलेक्ट्रोमीटर (Electrometer) = विभवान्तर मापने का यंत्र
- अल्टीमीटर (Altimeter) = विमानों की ऊंचाई मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र
- अमीटर (Ammeter) = विद्युत-धारा को एम्पियर में मापने हत प्रयुक्त यंत्र
- एनिमोमीटर (Anemometre) = वायु की शक्ति और गति मापने का यंत्र.
- ऑडियोमीटर (Audiometer) = ध्वनि की तीव्रता मापने हेतु प्रयुक्त यंत्र
- ऑडियोफोन (Audiophone) = सुनने में सहायता के लिये कान में लगाया जाने वाला उपकरण
- बैरोमीटर (Barometer) = वायुमंडलीय दाब मापने वाला यंत्र।
- हाइड्रोफोन (Hydrophone) = पानी के अंदर ध्वनि तरंगों की गणना करने में काम आने वाला उपकरण।
- हाइड्रोमीटर (Hydrometer) = द्रवों का आपेक्षिक घनत्व मापने वाला यंत्र।
- हाइड्रोमीटर (Hygrometer) = वायुमंडलीय आर्द्रता में परिवर्तन दिखाने वाला यंत्र।
- काइमोग्राफ (Kymograph) = हृदय और फेफड़ों को गति स्पंदन का ग्राफ अंकित करने वाला उपकरण।
- लैक्टोमीटर (Lactometer) = दूध की शुद्धता मापने वाला यंत्र।
- मैग्नेटोमीटर (Magnetometer) = चुम्बकीय संचलन एवं क्षेत्रों की तुलना करने वाला उपकरण।
- माइक्रोमीटर (Micrometer) = मिलीमीटर के हजारवें भाग को ज्ञात करने वाला उपकरण।
- माइक्रोफोन (Microphone) = ध्वनि तरंगों को विद्युत तरंगों में परिवर्तित करने वाला उपकरण।
- इण्डोस्कोप (Endoscope) = मानव शरीर के अदरक भाग को देखने हेतु प्रयुक्त यंत्र
- फेदोमीटर (Fathometer) = समुद्र की गहराई मापने वाला यंत्र।
- गैल्वेनोमीटर (Galvanometer) = विद्युत धारा की प्रवलता मापने का यंत्र
- ग्रामोफोन (Gramophone) = रिकार्ड पर अंकित ध्वनि तरंगों को पुनः जागृत करके सुनने वाला यंत्र।
- ग्रेवोमीटर (Gravimeter) = पानी के अंदर तेल की उपस्थिति का पता लगाने वाला यंत्र।
- ओडोमीटर (Odometer) = वाहनों के पहियों द्वारा तय की गई दूरी को मापने वाला यंत्र।
- पेरिस्कोप (Periscope) = ऐसी वस्तुओं को देखने का यंत्र जो देखने की सीमा से दूर है और जिनका प्रत्यक्ष दृश्य नहीं है।
- सिस्मोग्राफ (Seismograph) = भूकम्पीय तीव्रता मापने वाला यंत्र।
- सिस्मोमीटर (Seismometer) = भूकम्पीय तरंगों को मापने के काम आने वाला यंत्र।
- स्टीरियोस्कोप (Stereoscope) = द्विविम चित्र लेने के काम आने वाला यंत्र।
- टैकोमीटर (Tachometer) = वायुयान की गति मापने वाला यंत्र।
- टेलिस्कोप (Telescope) = दूरस्थ चीजों को नजदीक देखने वाला यंत्र।
- फोनोग्राफ (Phonograph) = ध्वनि लेखन के काम आने वाला उपकरण।
- फोटोमीटर (Photometer) = दो स्त्रोतों की प्रदीपन एवं तीव्रता की तुलना करने के काम आने वाला उपकरण
- पाइरोमीटर (Pyrometer) = उच्च ताप मापने वाला यंत्र
- राडार (Radar) = दूर से आने वाले वायुयान की गति और दिशा ज्ञात करने वाला यंत्र।
- रेडियोमीटर (Radiometer) = विकिरण को मापने वाला यंत्र।
- थर्मामीटर (Thermometer) = मानव शरीर का तापमान मापने का यंत्र
- वाटमीटर (Wattmeter) = विद्युत शक्ति मापने का यंत्र।
- मीटर (Ammeter) = वायुयान आदि में प्रयुक्त उपकरण जो वायु की दिशा में परिवर्तन के बारे में बताता है।
- ट्रांसफार्मर (Transformer) = AC विद्युत की वोल्टेज को कम या अधिक करने वाला यंत्र।
- ट्रांजिस्टर (Transistor) = करेंट का विस्तार करके अन्य कार्य करने में सहायता करने वाला यंत्र।
- टरबाइन (Turbine) = वह यंत्र जिसके द्वारा किसी बहते हुए द्रव (जैसे हवा, पानी) को गतिज ऊर्जा का घूर्णन ऊर्जा में परिवर्तित करके यात्रिक कार्य प्राप्त किया जाता है।
- वोल्टमीटर (Voltmeter) = दो बिन्दुओं के आवेश भिन्नता को मापने वाला यंत्र।
Also check these labels 👇🏻👇🏻
- General Knowledge
- Current affairs
- Book's writers
- Important days
- May
- PDF file
- Sunday special
- World GK
- Biology MCQ test
- Chemistry MCQ test
- Chart
- All round
Also read these posts 👇🏻👇🏻
- List of home minister of India 2020
- List of governers of all Indian States 2020
- List of defense minister of India 2020
- List of chief minister of all Indian States 2020
- List of defense minister of India 2020
- List of chief justice of all Indian States 2020
- List of president and vice president of India 2020
- List of chief judges of supreme court of India 2020
उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट वैज्ञानिक उपकरण और उनके उपयोग list of scientific instruments and their uses Hindi pdf पढ़कर जरूर कुछ ना कुछ सीखने को मिला होगा, तो मेरी मदद करने के लिए इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।